Thursday, 12 May 2016

भोजराज जी का शेखावत

     भोजराज जी का शेखावत

" दो उदयपुर ऊजला दो दातार अटल !
एक तो राणा जगतसिंह दुजो टोडरमल !!
"""""""'""""""""""""""""""'"""""'""'"
राजा रायसल दरबारी खंडेला के 12 पूत्रों को जागीर में अलग अलग ठिकाने मिले और यही से शेखावतों की विभिन्न शाखाओं का जन्म हुआ इन्हीं के पूत्रों में से एक भोजराज जी को उदयपुवाटी जागीर के रूप में मिली इन्हीं के वंशज भोजराज जी के शेखावत कहलाते हैं ।
भोजराज जी के पश्चात उनके पुत्र टोडरमल उदयपुर शेखावाटी के स्वामी बने ।
टोडरमल जी के 6 पुत्रों मे से एक झुंझार सिंह थे झुंझार सिंह जी सबसे वीर प्रतापी निडर कुशल यौध्दा थे उस समय गाँव केड पर नबाब का शासन था नबाब की बढती ताकत से टोडरमल जी परेशान थे काफी बुढे हो चूके थे इसलिए केड पर अघिकार नहीं कर पाऐ कहा जाता है कि टोडरमल जी मॄत्यु शय्या पर थे लेकिन मन में एक बैचेनी उन्हें दिन रात खटकती थी इससे उनके पैर सीधे नहीं हो रहे थे।
अन्तिम क्षण में टोडरमल जी ने झुंझार सिंह जी को अपने पास बुलाकर कहा बेटा में पैर सीधे कैसे करूं इनके केड अङ रही है और मूझे मौक्ष प्राप्ती नहीं मील रही है ।
झुंझार सिंह जी अपने पिता टोडरमल जी से कहा की आप टोडी पर चारपाई पर विश्राम करें ।
पिता की अंतिम ईच्छा सुनकर वीर क्षत्रिय पुत्र झुंझार सिंह जी तुरन्त केड पर आक्रमण कर दिया इस युद्ध में उन्होंने केड गाँव का बुरी तरह से नष्ट कर दिया जलते हुए केड की लपटों के उठते धुऐं को देखकर टोडरमल जी को ईच्छा शांति का अनुभव हुआ और मौक्ष प्राप्ती होकर स्वर्ग लोक को रूख किया।
झुंझार सिंह जी ने अपनी ठुकरानी गोङजी के नाम पर गुढा गौङजी का बसाया ।
** ठुकरानी गोङजी के पाँच पुत्र थे **
( 1 ) मोहन सिंह जी के दीपपुरा झेरली खुडानिया टीटङवाङ पोषाणा
में निवास करते है ।
( 2 ) रूप सिंह जी के चिचङोली छावसरी गुङा गुढा बाघोली पापङा भोजगढ गिरावङी खोह हुक्मपुरा लीला की ढाणी में निवास करते है ।
( 3 ) किशोर सिंह जी के नेवरी ककराना उदयपुरवाटी किशोरपुरा गुढा सेही बङी स्यालू नुनियाँ हीरवाणा में निवास करते है ।
( 4 ) सरदार सिंह जी के इन्द्रपूरा बागोरा में निवास करते है ।
( 5 ) भगवन्त सिंह जी के पौंख गुढा मणकसास नांगल भोजनगर चौरोङी लोसना सुरजनपुरा में निवास करते है ।

भोजराज सिंह शेखावत मणकसास

No comments:

Post a Comment

शेखावत या शेखावत सूर्यवंशी कछवाह

शेखावत या शेखावत सूर्यवंशी कछवाह राजपूत - सूर्य वंश - कछवाह - शाखा - शेखावत कछवाह शेखावत -  शेखा जी  के वंशज शेखावत कहलाते हैँ। शेखा जी ...